बुधवार, 31 जुलाई 2013

प्रहरी

प्यारे बच्चो , आपको और सभी भारतवासियों को आजादी की हार्दिक बधाई और शुभ-काम्नायें । स्वतंत्रता दिवस पर पढिए देश भक्ति की रचनाएं यहां ......

05 अगस्त 2010


prhri

प्रहरी 

जांबाजों को समर्पित ----------



सीमा के हम प्रहरी हैं 

नजरें हमारी गहरी हैं 

दिन - रात बन हम डटे हुए

जान हथेली पर रखे हुए ।



सीमा के --------------- -- 

दुश्मन अगर आ भी जाए 

छक्के उसके हम छुड़ा देंगे 

वह हम से बच न पाएगा 

अँगुलियाँ चक्र बन जाएँ ।



सीमा के ------------------- 

जन्म हमारा माँ के लिए 

देश पर आंच न आने दूँ 

हम हैं तेरी रक्षा के लिए 

प्रहरी बन हम खड़े हुए ।



सीमा के ------------------

आठ प्रहर हम पहरा बने 

दुश्मन अगर आँखें दिखाए

हम उसको हैं मार गिराएं 

सीमा पर हम सीमा बने । 



सीमा के -------------------



तिरंगे को दी है जुबान 

अगर हो जाऊं मैं कुर्बान 

पुनर्जन्म लूंगा तेरे पास 

फहराऊंगा तिरंगा हर बार ।

सीमा के ----------------------



- मंजू गुप्ता 






4 जन ने कहा है:

Chinmayee ने कहा…
बहुत अच्छा ! प्रहरी यो को टीवी पर देखकर अक्सर मै उनके जैसे चलती हू!
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' ने कहा…
मुझको यह रचना रुची.
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' ने कहा…
मुझको यह रचना रुची.
Manju Gupta ने कहा…
चिन्मयी जी ,आचार्य जी रचना पसंद आने के लिए आभार .
- See more at: http://nanhaman.blogspot.in/2010/08/prhri.html#comment-form

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें