बुधवार, 31 जुलाई 2013

आत्म अवलोकन - सदाचार की दिवाली

06 नवम्बर 2010


आत्म अवलोकन - सदाचार की दिवाली

आत्म अवलोकन - सदाचार की दिवाली 

कार्तिक का सुहाना महीना आया 
हेमंत ऋतु संग दिवाली लाया 
पर्व पांच दिनों का खुशियाँ लाया 
स्कूलों - कालेजों की छुट्टियां लाया ।

नए साल में ओबामा भारत आया 
दिवाली -सा मानव को जोड़ने आया 
स्वागत में बन्दनवारे हैं बंधी 
रंगोली - चौक से देहरी है सजी ।

घर -गाँव -नगर की हुई सफाई 
कंदीलों -दीयों की रौशनी जगमगाई 
सदाचार की रौशनी में रात नहाई 
जन - मन ने गणेश - लक्ष्मी की पूजा करवाई .

ऊर्जा - उत्साह - उमंग की तरंगें नाची 
पटाखे , अनार , चकरी की बहार आई 
स्फुल्लिंग - सी सहस्त्रधार है नहाई 
खिलौने , खील , बताशे , मिठाई छाई .

' मंजू 'आत्म अवलोकन की बारी आई 
सब कुछ होता नया - नया हर दिवाली 
नया नहीं हो पाता है मन बेचारा 
आत्म ज्योति जगाकर बने धनभागी ।

दीपावली की शुभ कामनाओं के साथ -
-मंजू गुप्ता ,
वाशी , नवी मुम्बई .



13 जन ने कहा है:

अशोक बजाज ने कहा…
'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय ' यानी कि असत्य की ओर नहीं सत्‍य की ओर, अंधकार नहीं प्रकाश की ओर, मृत्यु नहीं अमृतत्व की ओर बढ़ो ।

दीप-पर्व की आपको ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं ! आपका - अशोक बजाज रायपुर

ग्राम-चौपाल में आपका स्वागत है
http://www.ashokbajaj.com/2010/11/blog-post_06.html
डॉ॰ मोनिका शर्मा ने कहा…
बहुत सुन्दर..... दीप-पर्व की शुभकामनाएं..
केवल राम ने कहा…
बहुत खूब ...सम्यक सन्दर्भों
को प्रस्तुत करती कविता ...शुक्रिया
चैतन्य शर्मा ने कहा…
हैप्पी दिवाली :)
Manju Gupta ने कहा…
अशोक जी ,मोनिका जी ,केवल जी और चैतन्य जी ,
स्नेहिल स्नेह .

आपके मनोभाव मेरे उत्साह को सम्बल देते हैं . भैया दौज की शुभ कामनाओं के साथ -
मंजू गुप्ता
माधव( Madhav) ने कहा…
विचारणीय पोस्ट् दीप-पर्व की शुभकामनाएं.
Manju Gupta ने कहा…
माधव जी हौसला बढाने के लिए आभार
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण) ने कहा…
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
आपकी पोस्ट की चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी
की गयी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/11/28.html
ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…
कल कल करती हुए बहती नदी सी अच्छी कविता लगी !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
Manju Gupta ने कहा…
आदरणीय शास्त्री जी , ज्ञानचंद जी ,
नमस्ते .
आपके मनोभाव मेरे मनोबल को प्रवाहमान करते हैं .आभार और छठ पर्व की हार्दिक शुभ कामनाओं के साथ -
मंजू
रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…
----------------------------------------------------------
दुनिया के सभी बच्चों को
मेरी तरफ से बहुत-बहुत प्यार!

----------------------------------------------------------
Manju Gupta ने कहा…
आया नेहरु जी का जन्म दिन
प्यारा - सा बच्चों का है दिन .

मन तो नन्हा है
हाँ !नन्हा मन है .

दे उन्हें हर खुशी हर दिन
बड़े रहें 'मंजू ' संग हर दिन .
जग के सभी बच्चो को असीम स्नेह , प्यार ,वात्सल्य ,

शुभकामनाओं के साथ -

मंजू गुप्ता ,
वाशी , नवी मुम्बई .
Harman ने कहा…
bahut hi badiya laga pad kar..

mere blog par bhi sawagat hai..
Lyrics Mantra
thankyou
- See more at: http://nanhaman.blogspot.in/2010/11/blog-post.html#sthash.XHH70XSE.dpuf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें