शनिवार, 26 जनवरी 2013

तिरंगे के रंगी में शहादत को सलाम


६४ वें गणतन्त्र दिवस ,प्रजासत्ता दिवस और लोकशाही दिवस की सत्यं - शिवं - सुन्दरं से  सजी शहादतों को सलाम . जिनकी वजह से हम सब भारतवासी आजादी की साँसे ले रहें हैं . उन्हीं  जाबाजों को मेरा गीत समर्पित -

तिरंगें में रंगी शहादत को सलाम

चलो चलें स्वागत करने
राष्ट्रीय त्यौहार आया
मंगल वेला है आई .

जिन शहीदों  के फाग से
देश का चमन है महका
उनकी वफादारियों  से
तिरंगा गर्व से झूमा.

चलो चलें आरती करने
राष्ट्रीय त्यौहार आया
मंगल वेला है छाई .

झंडे के हर ताने में
लिखी उनकी कुर्बानी
अनंत - अखंड ज्योति को
 करे सलाम भारतवासी .

चलो चलें पूजन  करने
राष्ट्रीय त्यौहार आया
मंगल वेला है नहाई .

तिरंगें के रंगों में
रंगी है उनकी देशभक्ति
चक्र बनी उनकी अँगुलियाँ
बलिदानों के गीत सुनाती .

चलो चलें वंदन करने
राष्ट्रीय त्यौहार आया
मंगल वेला है सजाई  .

लें वचन करें  उन्हें याद
न जाए  शहादत बेकार
 अंतर्भावना के यज्ञ से
भस्म हो घृणा की चिंगारी .

चलो चलें नमन करने
राष्ट्रीय त्यौहार आया
मंगल वेला है भाई.

मंजु गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें